उदयपुर। शहर में पहली बार संगीत प्रेमियों के लिए अरवाना मॉल में बने सिम्फनी मिनिटोरियम में आधुनिक साजो सामान से सुसज्जित साउंड प्रूफ स्टूडियो में मेंडिलाइट कराओके क्लब द्वारा सिम्फनी के सितारे कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एक से एक सदाबहार नगमों की प्रस्तुतियों से यादगार संगीतमय शाम बना दी । कार्यक्रम संयोजक चन्द्र प्रकाश जैन एवं वीनू वैष्णव ने बताया कि लगभग 2 घंटे चले कार्यक्रम में 21 गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी ।
कार्यक्रम में सी.पी.गन्धर्व, नारायण सालवी, वीनू वैष्णव, अरुण चौबीसा, गोपाल गोठवाल, राज कुमार नेभनानी, सुरेन्द्र दत्त व्यास, हेमा जोशी, नूतन वेदी, विष्णु वैष्णव, ललित कुमार जैन, कमल जुनेजा, पवन शर्मा, रेणुका शर्मा, अनीता भानावत, अजय राठौड़, कुबेर सहलोत, दिलीप वर्मा, महेंद्र चावला सहित कई संगीत प्रेमी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन सी.पी. जैन द्वारा किया गया और कार्यक्रम के अंत में स्टूडियो के रमेश प्रजापति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।