संदिग्ध शव मिलने पर पिता को हत्या की आंशका: कुएं में 6 दिन पहले मिला था नेहा का शव, प्रजापत समाज ने उठाई कार्यवाही की मांग

Update: 2025-04-24 12:32 GMT
कुएं में 6 दिन पहले मिला था नेहा का शव, प्रजापत समाज ने उठाई कार्यवाही की मांग
  • whatsapp icon

उदयपुर। डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में नेहा प्रजापत का शव घर के पास कुंए में मिलने के मामले में ठोस कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर गुरूवार को वागड मेवाड प्रजापति समाज संस्थान के बैनर तले प्रजापत समाज के लोगों ने संभागीय आयुक्त और आईजी उदयपुर रेंज को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में कार्यवाही की मांग की।

संस्थान के अध्यक्ष डूंगरलाल प्रजापति ने बताया कि नेहा प्रजापत का शव शादी के ठीक एक दिन पहले घर के पास कुंए में मिला था। इसके बाद पिता सहित अन्य परिजनों ने हत्या की आंशका जाहिर करते हुए सरोदा थाने में प्रकरण भी दर्ज करवाया लेकिन शव मिलने के 6 दिन बाद भी पुलिस की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी हैं। संभागीय मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि इस मामले में मृतक नेहा के परिजनों सहित शिवराजपुर गांव के ग्रामीणों ने डूंगरपुर में विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन पुलिस की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला। ऐसे में संस्थान के बैनर तले पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में तुंरत कार्यवाही की मांग की है। वहीं आईजी उदयपुर रेंज के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले से अवगत करवाया।

संभागीय आयुक्त ने तुंरत इस मामले में डूंगरपुर जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। संस्थान अध्यक्ष डूंगरलाल प्रजापत ने बताया कि अगर इस मामले में समय रहते कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो जल्द ही जिला स्तर व संभाग स्तर पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान संस्थान के मुख्य सरंक्षक केशवलाल जालौरा, सभाध्यक्ष नारायणलाल लखावली, संयुक्त महामंत्री नारायणलाल बांसवारी, कार्यालय मंत्री मोहनलाल तीतरडी, सहकोषाध्यक्ष मोतीलाल लखावली, सोहनलाल प्रजापत, युवा जिला अध्यक्ष प्रभुलाल प्रजापत, अधिवक्ता कमेलश प्रजापत, ओम प्रकाश प्रजापत सहित कई सदस्य मौजूद थे।

Tags:    

Similar News