उदयपुर, । सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत माह नवम्बर, दिसम्बर में पेंशनरों का वार्षिक सत्यापन करवाया जाना होता है सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि वर्तमान में उदयपुर जिले में कुल 79269 पेंशनर्स द्वारा वर्ष 2026 हेतु वार्षिक सत्यापन कार्य नहीं करवाया गया है। अतः जिन पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है वे अपना वार्षिक सत्यापन दिनांक 31 जनवरी तक करवा ले। सत्यापन नहीं करवाने पर माह जनवरी 2026 का भुगतान रोक दिया जायेगा।