पीके मस्त रविवार को उदयपुर में, अनूठे अंदाज में करेंगे युवाओं को जागरूक

Update: 2024-09-21 11:13 GMT

उदयपुर। रोड सेफ्टी राजस्थान के नोडल ऑफिसर तथा सोशल मीडिया पर पीके मस्त के नाम से विख्यात राजस्थान पुलिस के अधिकारी श्री प्रवीण कुमार उदयपुर के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान यातायात पुलिस तथा आधार फाउंडेशन के तत्वावधान में यातायात जागरूकता कार्यक्रम होंगे। इसमें पीके मस्त अपने अनूठे अंदाज में युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक यातायात नेत्रपालसिंह ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे फतहसागर की पाल पर विशेष कार्यक्रम होगा। इसमें पीके मस्त युवाओं में युवा से मुखातिब होंगे। साथ ही अपने विशिष्ट अंदाज में युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने का तरीका समझाएंगे। सिंह ने बताया कि युवा में जागरूकता लाने हेतु इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी है क्योंकि आपको किसी से कोई बात बनवानी है तो उसको प्यार से समझना होगा। यातायात पुलिस और आधार फाउण्डेशन का यह साझा प्रयास युवाओं के लिए काफी उपयोगी और मनोरंजक रहेगा।

Similar News