पंजाब के राज्यपाल कटारिया 8 से उदयपुर प्रवास पर

Update: 2025-08-06 13:16 GMT

उदयपुर,  । पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ के प्रशासक  गुलाबचंद कटारिया 8 अगस्त से उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार   कटारिया 8 अगस्त को सांय 6.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे।  कटारिया 13 अगस्त तक उदयपुर प्रवास रहेंगे। इस दरम्यान विविध आयोजनों में भाग लेंगे। 13 अगस्त को प्रातः 11 बजे विमान से चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tags:    

Similar News