उदयपुर, । देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सरदार @150 अभियान के अंतर्गत बुधवार को शहर में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। मार्च प्रातः 7 बजे टाउन हॉल से प्रारंभ होगा, जो शहीद स्मारक, बापू बाजार, सूरजपोल, झीनीरेत चौक, मार्शल चौराहा, धानमंडी, तीज का चौक, देहली गेट होते हुए पुनः बापू बाजार से टाउन हॉल पर संपन्न होगा।