निजी स्कूल में तीन दिवसीय 17वां वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

Update: 2025-12-23 14:30 GMT

उदयपुर,। सुखेर स्थित निजी स्कूल, उदयपुर में तीन दिवसीय 17वां वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस पर प्री- प्राइमरी से लेकर कक्षा पहली तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने "गोल्डन इंडिया - विरासत और विकास" थीम पर अपनी प्रतिभा, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.आर. एल. सुमन (चिकित्सा अधीक्षक), मीनल सिंघवी (विद्यालय की पूर्व विद्यार्थी) विद्यालय की संस्थापिका प्रीति सोगानी, प्रधानाचार्य बिजो कुरियन, एच. एम. अर्चना पुंडीर, प्रबंधक समन्वयक प्रिया शाह, विट्टी वल्र्ड की सेंटर हेड मेगा पारिख आदि ने णमोकार मंत्र, सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके बाद विट्टी बैंड और विट्टी कोरस ने एक मोहक प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिजो कुरियन ने छात्रों को बड़े सपनों और मेहनत के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वार्षिक समारोह एक अविस्मरणीय और प्रेरणादायक है जो यह संदेश देता है कि जब प्रतिभा को उचित मार्गदर्शन और अवसर मिलता है, तो उत्कृष्टता स्वयं प्रकट होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जो न केवल मनोरंजक थे बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी दे रहे थे। विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को "विटी न्यूज़" के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, खेल उपलब्धियों और विभिन्न नवाचारों की झलक दिखाई गई। पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया, जो अनुशासन, परिश्रम और निरंतर प्रयास का सशक्त प्रमाण रहा।

Similar News