3 दिवसीय ट्रेड फेयर एवं खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Update: 2026-01-13 12:58 GMT

उदयपुर। जैन युवा परिषद की ओर से गमेर बाग में संपूर्ण दिगम्बर जैन समाज के लिए तीन दिवसीय प्रथम बार ग्लोबल ट्रेड फेयर-2026 का आयोजन बड़ी भव्यता के साथ संपन्न हुआ। जैन युवा परिषद के रविश मुंडलिया ने बताया कि इस ट्रेड फेयर का उद्देश्य समाज के महिला उद्यमी, नवीन उद्योग , कुटीर उद्योग , सेवा प्रदाता को अपने अपने व्यापार की प्रचार प्रसार एवं जागरूकता बढ़ाना हैं। इस ट्रेड फेयर के मुख्य प्रायोजक श्री दिगम्बर जैन ग्लोबल महासभा, लक्ष्मी देवी जमनालाल हपावत एवं सुशीला देवी शांतिलाल वेलावत परिवार जन हैं । इस ट्रेड फेयर में लगभग 60 स्टॉल धारकों द्वारा अपने व्यापार से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

जिसमें समाज़ के लगभग 3500-4000 लोगों द्वारा खरीदारी की गयी एवं फ़ूड स्टाल पर कई तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस आयोजन में विशेष रूप से सेठ शांतिलाल विमल गदावत, सेठ मांगीलाल लखावला, परिषद संरक्षक राजेशजी गदावत, विक्रम देवड़ा, रविश मुंडलिया, अध्यक्ष जितेन्द्र जोलावत, सचिव भूपेन्द्र मुंडफोड़ा एवं परिषद् की सम्पूर्ण कार्यकारिणी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा। 9 जनवरी 2026 को शाम को भक्ति संध्या एवं 10 जनवरी 2026 को शाम को सांस्कृतिक संध्या एवं जैन युवा परिषद की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

साथ ही 11 जनवरी रविवार को गमेर बाग में स्व. देवीलाल लखावला की स्मृति में दशा नागदा समाज जन के लिए खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें मुख्य प्रायोजक सेठ सा मांगीलाल लखावला , सविना का सहयोग रहा । इस आयोजन में लगभग 500 खिलाडिय़ो द्वारा समस्त खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया । विशेष रूप से आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें गाँव उथरदा की टीम विजेता रही एवं गाँव चावण्ड की टीम उप विजेता रही ।

समारोह के अंत में पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह रखा गया जिसमें जैन युवा परिषद द्वारा सभी अतिथि गण , स्टॉलधारकों , खिलाडिय़ों एवं समाज के विशिष्ट जन का सम्मान किया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन श्री लोकेश जोलावत एवं भूपेन्द्र मुंडफोड़ा द्वारा किया गया। इस तीन दिवसीय आयोजन की सफलता समाज जन की एकता एवं एक - दूसरे के प्रति समर्पण की भावना के बिना असंभव है । सम्पूर्ण कार्यकारिणी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगभग 2 महीने से अधिक मेहनत कर रही हैं। सम्पूर्ण जानकारी जैन युवा परिषद के सूचना प्रसार सचिव कमल देवड़ा ने दी हैं ।

Tags:    

Similar News