उदयपुर, । बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण के लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से 8 से 11 जनवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में शामिल होने वाले आवेदकों को प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर दूरभाष के माध्यम से सूचित किया जाएगा, साथ ही उपस्थिति से एक दिन पूर्व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आवश्यक जानकारी साझा की जाएगी।
नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक तथा एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि 8 से 10 तक पुरुष आवेदकों की उपस्थिति निर्धारित की गई है, जबकि 11 जनवरी को महिला आवेदकों को बुलाया गया है। सभी आवेदकों को प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप खेल गाँव में वैध पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। टोकन वितरण सुबह 10 बजे से शुरू होगा। दौड़ एवं तैराकी परीक्षा के अंतर्गत पुरुषों के लिए दौड़ का समय 3 मिनट 30 सेकंड तथा महिलाओं के लिए 4 मिनट 30 सेकंड निर्धारित किया गया है। इसके अलावा 100 मीटर तैराकी, वाटर साइक्लिंग एवं स्टेबिलिटी से संबंधित मानक भी तय किए गए हैं।
राठौड् ने बताया कि बताया कि यदि किसी कारणवश कोई आवेदक समय पर नहीं पहुंच पाता है, तो वह देरी का कारण स्पष्ट करते हुए उसी दिन दोपहर 4ः30 बजे तक महाराणा प्रताप खेल गाँव में उपस्थित हो सकता है।