उदयपुर में पंचायत वार्ड पुनर्गठन का ड्राफ्ट जारी, 5 जनवरी तक आमजन से आपत्तियां आमंत्रित

Update: 2026-01-01 15:40 GMT


उदयपुर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के वार्डों के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं नवसृजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायती राज विभाग, जयपुर के पत्र के क्रम में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों एवं जिला परिषद के वार्डों का ड्राफ्ट प्रकाशन 30 दिसंबर 2025 को कर दिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि ड्राफ्ट के अनुसार जिला परिषद सदस्य हेतु कुल 47 वार्ड प्रस्तावित हैं। इसी प्रकार जिले की 20 पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य हेतु 318 वार्ड तथा जिले की 590 ग्राम पंचायतों में वार्डपंच हेतु4847 वार्ड प्रस्तावित हैं। ड्राफ्ट प्रकाशन के साथ ही आमजन एवं संबंधित पक्षों से दिनांक 5 जनवरी 2026 तक आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।ग्राम पंचायत वार्डों से संबंधित आपत्तियां संबंधित उपखण्ड अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती हैं, जबकि पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य वार्डों से जुड़ी आपत्तियां जिला कलेक्टर कार्यालय, उदयपुर के भू-अभिलेख अनुभाग (कमरा नंबर-251) में जमा कराई जा सकती हैं।

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा में ड्राफ्ट का अवलोकन कर आवश्यक आपत्तियां एवं सुझाव प्रस्तुत करें, ताकि वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं संतुलित तरीके से अंतिम रूप दिया जा सके।

Similar News