जैन डिवोशनल नाईट का ऐतिहासिक आयोजन, सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं भजनों पर झूमे
उदयपुर, । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में शोभागपुरा 100 फीट रोड स्थित आदिनाथ जिनालय पर आयोजित जैन डिवोशनल नाईट अत्यंत भव्य एवं सफल रही। इस आध्यात्मिक संध्या में लगभग 500 से अधिक श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। सुप्रसिद्ध गायक भाव्य शाह द्वारा प्रस्तुत भक्तिमय भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे और पूरा वातावरण भक्ति एवं आनंद से भर उठा।
महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि इस पावन अवसर पर पन्यास प्रवर निराग रत्न विजय महाराज आदि ठाणा का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त हुआ, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गई। नाहर ने बताया कि सभी उपस्थित समाजजनों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में लगभग 500 श्रद्धालु उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक लकी ड्रॉ उपहार भी रखे गए, जिसने सभी में विशेष उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए समाजजनों ने भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों की कामना व्यक्त की।