उदयपुर, । राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के निर्देशानुसार युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलो इण्डिया जनजाति खेल 2026 का आयोजन 14 फरवरी से छत्तीसगढ़ में करवाया जा रहा है जिसके क्रम में अनुसूचित जनजाति के खिलाडियो/टीमां के चयन हेतु चयन स्पर्द्वा 24 जनवरी को प्रारंभ होगी।
जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि तीरन्दाजी (बालक एवं बालिका) व एथलेटिक्स (बालक एवं बालिका) के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स डूगरपुर में होगा। इसी प्रकार फुटबाल (बालक एवं बालिका), हॉकी (बालक एवं बालिका), तैराकी (बालक एवं बालिका) व कुश्ती (बालक एवं बालिका) खेलों की चयन स्पर्धा महाराणा प्रताप खेलगॉव में होगी। वहीं भारोत्तोलन (बालक एवं बालिका) की चयन स्पर्धा लवकुश इण्डोर स्टेडियम उदयपुर में आयोजित की जाएगी। जिला खेल अधिकारी डॉ. पालीवाल ने बताया कि चयन स्पर्धा में खिलाडी अपने साथ राज्य द्वारा जारी अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र तथा मूल निवास प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। चयन स्पर्धा प्रातः 9 बजे से आयोजित होगी।