मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों के लिए कोचिंग संस्थानों में ज्वाईनिंग की अंतिम तिथि बढाई
उदयपुर। मुख्यंमत्री अनुप्रति कोचिंग योजनान्तर्गत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए कोचिंग की योजना है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक, गिरीश भटनागर ने बताया कि योजना के तहत सत्र 2024-25 के लिए विभाग के सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करवायी जाएगी। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव के अनुसार मुख्य मेरिट सूची विभाग की वेबसाईट पर जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को 10 दिवस के भीतर 11 मई 2025 तक कोचिंग संस्थान में ज्वाईन किये जाने का अवसर दिया गया था, अब ज्वाईनिंग हेतु तिथी को बढाकर दिनांक 18 मई 2025 तक किया जाता है। अतः मेरिट सूची में चयनित समस्त अभ्यर्थी दिनांक 18 मई 2025 तक कोचिंग में उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।