दक्षिणी राजस्थान के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन की रूपरेखा तय होगीः सांसद डॉ रावत

By :  vijay
Update: 2024-09-06 14:57 GMT

 उदयपुर । बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव कार्यशाला रविवार को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित होगी। कार्यशाला के संयोजक सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि जनजातीय गौरव समिति की ओर से प्रस्तावित इस कार्यशाला में दक्षिणी राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के सभी जिलों के साथ ही सिरोही, पाली जालौर व राजसमंद से भी जनजाति समाज के प्रबुद्धजन, सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक व अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता भाग लेंगे। इनके अलावा अपने क्षेत्रों में सिद्धहस्त समाज के युवाओं व महिलाओं की भी उपस्थिति रहेगी। सांसद डॉ रावत ने बताया कि इस कार्यशाला में दक्षिणी राजस्थान के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन की रूपरेखा तय होगी। जनजाति समाज के प्रमुख विषयों पर गहराई से चर्चा होगी। जनजाति संस्कृति व अधिकारों की रक्षा लिए वैचारिक मंथन होगा। कार्यशाला में राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ व समाजसेवी गजेंद्र सिंह पटेल भी भाग लेंगे। कार्यशाला के प्रथम सत्र में जनजातीय अस्मिता, संविधान व लोकनीति पर चर्चा होगी। विषय विशेषज्ञ अपने शोध पत्रों का वाचन भी करेंगे। द्वितीय सत्र में विकसित भारत 2047, चुनौतियां व समाधान विषय पर वैचारिक मंथन होगा। कार्यशाला में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, टीएडी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा, आबूरोड - पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया के भी उद्बोधन व पत्र वाचन होंगे। पूर्व सांसद महेंद्रजीत सिंह मालवीया, कनकमल कटारा, विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व विधायक अनिता कटारा, वंदना मीणा सहित अन्य जनजाति विधायक व जनप्रतिनिधि भी प्रभावी भूमिका में उपस्थित रहेंगे।

तैयारियों का लिया जायजा

कार्यशाला को लेकर विवेकानंद सभागार में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सांसद डॉ मन्नालाल रावत, समाजसेवी चंद्रगुप्तसिंह चौहान सहित अन्य ने शुक्रवार शाम को आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

Similar News