वंदेमातरम् @150 द्वितीय चरण में होंगे राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत विविध आयोजन
उदयपुर,। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नवम्बर 2025 से प्रारंभ हुए कार्यक्रमों का द्वितीय चरण प्रारंभ हो चुका है। अभियान के दूसरे चरण में गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत विविध आयोजन होंगे। इसके लिए कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के निर्देशानुसार वंदे मातरम् @150 अभियान के अंतर्गत जिले में प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, लघु फिल्म प्रदर्शन, वंदे मातरम् व देशभक्ति गीतों पर बैंड वादन, सामूहिक वंदे मातरम् गायन, सेल्फी अभियान, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।उन्होंने बताया कि 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहीं 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन विशेष रूप से कराया जाएगा।
श्री मेहता ने बताया कि इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता सैनानी एवं उनके परिजन, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं, पंचायत प्रतिनिधि, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड, विद्यालय-महाविद्यालय, स्वयंसेवी संस्थाएं, वरिष्ठ नागरिकों सहित आमजन की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजित सभी कार्यक्रमों की जानकारी फोटो एवं वीडियो सहित पोर्टल पर अपलोड की जाए।
उल्लेखनीय है कि वंदेमातरम् @150 अभियान का प्रथम चरण 7 से 15 नवम्बर 2025 को आयोजित हुआ था। द्वितीय चरण 26 जनवरी तक चलेगा। इसके पश्चात तृतीय चरण 7 से 15 अगस्त तथा चतुर्थ चरण 1 से 7 नवम्बर 2026 तक आयोजित होगा।