पानेरी-मेनारिया समाज की खेलकूद प्रतियोगिता, पानेरी रॉयल्स ने 25 रनों से जीती क्रिकेट ट्रॉफी

Update: 2026-01-12 12:44 GMT

उदयपुर। पानेरी-मेनारिया समाज ने हेमराज राष्ट्रीय व्यायाम शाला में खेलकूद कार्यक्रम खेल-खेल में और पानेरी-मेनारिया प्रीमियर लीग का आयोजन किया। इस आयोजन में समाज के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

’क्रिकेट प्रतियोगिता में पानेरी रॉयल्स की जीत’

पानेरी-मेनारिया प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें पानेरी रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेनारिया टाइगर को 25 रनों से हराकर कप्तान महेश पानेरी ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।

’15 खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना जलवा’

इस आयोजन में महिला, पुरुष और बच्चों के लिए रिंग रेस, कुर्सी रेस, बलुन रेस जैसी 15 खेल प्रतियोगिताओं में 3 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सभी विजेताओं को मेडल और उपहार प्रदान किये गए।

’समाज की कार्यकारिणी और वरिष्ठ सदस्यों का विशेष योगदान’

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज की कार्यकारिणी और वरिष्ठ सदस्यों का विशेष योगदान रहा। आयोजन के दौरान समाज के संरक्षक दयाशंकर पानेरी व तीर्थराज मेनारिया, पूर्व अध्यक्ष लोकेश नारायण पानेरी और सलाहकार अनिल जोशी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन और प्रबंधन समाज अध्यक्ष मोहित मेनारिया, उपाध्यक्ष पंकज पानेरी, संगठन मंत्री दिलीप पानेरी, कोषाध्यक्ष दर्पण पानेरी, सांस्कृतिक मंत्री प्रवीण पानेरी के साथ-साथ महिला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति पानेरी और समन्वयक श्रीमती डिंपल जोशी द्वारा किया गया।

वृहद स्तर पर समाज के सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

Tags:    

Similar News