सीसारमा में दो दिवसीय शांतिनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से

उदयपुर । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में झीलों की नगरी के अतिप्राचीन सीसारमा गांव में स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में बुधवार को आचार्य विजय पुण्य रत्न सूरीश्वर महाराज व आचार्य विजय यशोरत्न सूरीश्वर महाराज की प्रेरणा एवं तपस्वीरत्न आचार्य भगवंत पद्म भूषण रत्न सुरिश्वर महाराज, प्रन्यास प्रवर ऋषभ रत्न विजय महाराज, पंन्यास प्रवर निरागरत्न विजय महाराज, साध्वी भगवंत कीर्तिरेखा महाराज आदि ठाणा की निश्रा में दो दिवसीय शांतिनाथ भगवान, अभिनंदन स्वामी भगवान, संभव नाथ भगवान व माँ अम्बिका की प्रतिमा व आदेश्वर भगवान के पगलियाजी की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी।
महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया बुधवार 23 अप्रैल को प्रातः: 8 बजे नवकारसी, 8.30 बजे घोड़े, रथ, गाजे-बाजे के साथ वरघोड़ा व गुरु भगवंतो का प्रवेश तथा 18 अभिषेक विधान का आयोजन होगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे स्वामिवात्सलय एवं सायं को संगीतकारों द्वारा आरती प्रभु भक्ति कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं गुरुवार 24 अप्रैल को प्रात: 7.40 बजे तीनों प्रतिमाओं एवं पगलियाजी की प्राण प्रतिष्ठा विभिन्न मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न होगी। प्रतिष्ठा पश्चात नवकारसी का आयोजन होगा। नाहर ने बताया कि जिन मंदिर के जीर्णोद्धार के लाभार्थी श्री कुंथुनाथ गृह जिनालय, विजयनगर होंगे।