जिम्बाम्वे में प्रस्तावित कॉप-15 में उदयपुर को मिलेगा वेटलैण्ड सिटी सर्टिफिकेट

By :  vijay
Update: 2025-04-11 14:08 GMT
जिम्बाम्वे में प्रस्तावित कॉप-15 में उदयपुर को मिलेगा वेटलैण्ड सिटी सर्टिफिकेट
  • whatsapp icon

उदयपुर, 11 अप्रेल। रामसर कंर्वेषन ऑन वेटलैण्ड की ओर से आगामी 23 से 31 जुलाई 2025 तक जिम्बाम्वे में प्रस्तावित कॉप-15 कांफ्रेन्स में विष्व भर में नव घोषित 31 वेटलैण्ड सिटी को सर्टिफिकेट और अधिस्वीकरण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके तहत 24 जुलाई को होने वाले समारोह के लिए जिला कलक्टर एवं नगर निगम प्रषासक नमित मेहता को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि उदयपुर शहर को हाल ही वेटलैण्ड सिटी सूची में शामिल किए जाने की घोषणा की गई थी। रामसर कंर्वेषन ऑन वेटलैण्ड की ओर से जिम्बाम्वे स्थित एलिफेण्ट हिल्स रिसार्ट एण्ड कांफ्रेन्स सेंटर, विक्टोरिया फॉल में 23 से 31 जुलाई तक वेटलैण्ड को लेकर कॉप-15 कांफ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है। इसी कांफ्रेन्स के दरम्यान 24 जुलाई को वेटलैण्ड सिटी सर्टिफिकेट वितरण के लिए विषेष समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम प्रषासक व कलक्टर नमित मेहता को आमंत्रित किया गया है।

Tags:    

Similar News