नववर्ष का स्वागत भक्ति से आदिनाथ जिनालय में जैन डिवोशनल संध्या एवं महाआरती का आयोजन

Update: 2025-12-30 10:16 GMT

उदयपुर। नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर आध्यात्मिक वातावरण में प्रवेश करते हुए महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि ,31 दिसंबर 2025 को रात्रि 9 बजे से एक विशेष जैन डिवोशनल संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आदिनाथ जिनालय, 100 फीट रोड, शोभागपुरा, उदयपुर में संपन्न होगा, जहाँ अहमदाबाद के प्रसिद्ध जैन भक्ति गायक भव्य शाह अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को प्रभु भक्ति में सराबोर करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्तोत्र प. प. प्रन्यान्स प्रवर   निराग रत्न मा है कार्यक्रम की विशेष आकर्षण यह रहेगा कि नववर्ष प्रारंभ होने से पूर्व एवं नववर्ष के शुभारंभ के पश्चात दो भव्य महाआरती आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से प्रभु आदिनाथ से सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की जाएगी। इसके साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए रोमांचक लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया है, जिसमें आकर्षक उपहार प्रदान किए जाएंगे, जिससे भक्ति के साथ आनंद का भी अनुभव होगा।

आयोजकों ने जैन समाज के समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार पधारकर इस भव्य भक्ति रात्रि में सहभागी बनें एवं प्रभु भक्ति के साथ नववर्ष का स्वागत करें।

Similar News