भारत बंद के आह्वान को लेकर फूलिया पुलिस ने ली मीटिंग

By :  prem kumar
Update: 2024-08-20 11:19 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एससी / एसटी वर्ग की ओर से 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान को लेकर आज फूलियाकलां थाने में उपखंड मजिस्ट्रेट फुलिया कला व डीएसपी शाहपुरा ने भीम आर्मी फुलिया कला अध्यक्ष, अंबेडकर विचार मंच फुलिया कला अध्यक्ष , बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष , व्यापार मंडल अध्यक्ष , सरपंच ,उप सरपंच ग्राम पंचायत फुलिया कला और सीएलजी सदस्यों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में सुबह 8.30 बजे बस स्टैंड पर सभी व्यक्तियों द्वारा एकत्रित होकर रेली के रूप में मुख्य बाजार ,माली मोहल्ला होते हुए उपखंड मजिस्ट्रेट फुलिया कला कार्यालय पहुंचकर 10.30 बजे के लगभग ज्ञापन दिया जायेगा। इसके बाद बंद समर्थक वाहन रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय से रवाना होकर शाहपुरा रैली में भाग लेने के लिए रवाना होंगे । रैली निकालने के दौरान व्यापार मंडल द्वारा 8.30 एम से 11 बजे तक बाजार बंद रखने की सहमति जताई । रैली में करीब 500 - 600 व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। 

Similar News