युवती की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में तोड़ा दम

Update: 2024-10-09 08:43 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में एक युवती की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

शक्करगढ़ थाने के दीवान सियाराम मीणा ने बताया कि अमरगढ़ निवासी नीतू 22 पुत्री दुर्गालाल बलाई की मंगलवार को तबीयत खराब हो गई। उसे चक्कर और उल्टी आने लगी। इसके चलते नीतू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। पिता दुर्गालाल ने पुलिस को बेटी के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की रिपोर्ट दी। ऐसे में पुलिस ने शव बिना पोस्टमार्टम के पिता को सौंप दिया। 

Similar News