शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 12 वे दिन भी अनवरत जारी

By :  prem kumar
Update: 2025-01-13 11:14 GMT

 शाहपुरा पेसवानी

  शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर पांचवे दिन अखिल भारतीय रेगर महासभा शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । बता दे की शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन १२ दिन  हो चुके हे. संघर्ष समिति के महासचिव व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व सयोंजक रामप्रसाद जाट ने क्रमिक अनशन धरने पर बैठे अखिल भारतीय रेगर महासभा शाहपुरा के अध्यक्ष रतन लाल मुंडेतिया के नेतृत्व में सदस्य माधु लाल रेगर रहड लादूराम जड़ोदिया मेवालाल रेगर किशन लाल मुंडेतिया रतनलाल शेरसिया रासेड रणजीत निंदरिया जहाजपुर , कैलाश रेगर रोपा रामप्रसाद रेगर रोपा ,आनंद मुंडेतिया मदन लाल जी रेगर रहड मिट्ठू लाल रेगर जगदीश चंद्र रेगर हंसराज रेगर सुखदेव रेगर मिश्रीलाल रेगर प्रेमचंद रेगर गोपाल लाल रेगर सहित कई सदस्यों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया।

दिव्यांग संघ शाहपुरा के सदस्यों एवं संघर्ष समिति के सदस्यों और अधिवक्ताओं ने शाहपुरा जिला को समाप्त करने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की।

इस मौके पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के रामेश्वर लाल सोलंकी हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा सुनील मिश्रा धनराज जीनगर रवि पटवा रवि शंकर उपाध्याय अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पथरिया सह सचिव कमलेश मुंडेतिया कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश पाठक पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक मीणा वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा नमन ओझा दिनेश चंद्र व्यास चावण्ड सिंह अक्षय राज रेबारी अंकित शर्मा शरीफ मोहम्मद प्रियेश यदुवंशी ताज मोहम्मद सोहेल खान राहुल पारीक पीएलवी अभय गुर्जर मौजूद रहे।

 न्याय कार्य का बहिष्कार  जारी 

अभिभाषक संस्था के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत ने बताया कि जिला बचाओ आंदोलन के समर्थन में आज भी न्यायालय में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार जारी रखा।

 महलों के चौक से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पहुंचे 

अखिल भारतीय रेगर महासभा के समाज जन शाहपुरा जिला समाप्त होने पर आक्रोश जताते हुए महलों के चौक में एकत्रित होकर सदर बाजार होते हुए त्रिमूर्ति स्मारक पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया उसके बाद रैली निकाल कर धरना स्थल उपखंड कार्यालय के बाहर शाहपुरा पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए पुणे शाहपुर जिले की बहाली की मांग की तथा सुबह 11:00 बजे से लेकर 4:00 तक कार्मिक कंचन पर बैठे रहकर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम पर समाज जनों की ओर से ज्ञापन सोपा गया ।

 अभिभाषक संस्था जहाजपुर एवं नरेंद्र रेगर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी शाहपुरा ने दिया समर्थन 

संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा एवं संयोजक राम प्रसाद जाट ने बताया कि अभिभाषक संस्था जहाजपुर ने शाहपुर जिले के समर्थन में नई कारों का बहिष्कार कर समर्थन दिया है और विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी शाहपुरा नरेंद्र रेगर ने धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन जिला बचाओ संघर्ष समिति को दिया और कहां की कांग्रेस की सरकार आने पर पुनः शाहपुरा को जिला बनाया जाएगा।

*वाल्मीकि समाज शाहपुरा कल 14 जनवरी को देगा अनशन धरना*

जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने कहा कि 14जनवरी को क्रमिक अनशन धरना पर वाल्मीकि समाज शाहपुरा के सदस्य बैठकर धरना देंगे और राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन सौंपेंगे।

Similar News