फूलियाकलां राजेश शर्मा। एकम शनिवार 20 दिसंबर से चल रहे गुप्त नवरात्रा का आज नवमी सोमवार 29 दिसंबर को समापन होगा। जन-जन की आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पर गुप्त नवरात्रा में अष्टमी रविवार को भक्तों की अपार भीड़ रही। गुप्त नवरात्रा के दौरान पंडितों ने मां भगवती के देवी आराधना की। अष्टमी व रविवार एक साथ होने से सुबह आरती के समय से पूरे दिन श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। पुजारी महावीर व विशाल पंडा ने तुलसी चरणामत का प्रसाद दर्शनार्थियों को दिया। पुजारी अनिल पंडा ने बताया कि पंडितों द्वारा गुप्त नवरात्रा में दुर्गा सप्तशती व नवचंडी पाठ का समापन सोमवार सुबह विधि विधान से किया जाएगा। मां धनोप माता के जयकारों के साथ भक्तों ने दर्शन कर मन्नत मांगी।