धनोप माता मंदिर जीर्णोद्धार में शिखर को लेकर मंदिर ट्रस्ट और पुजारियों में चर्चा

Update: 2025-12-17 13:56 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। बुधवार दोपहर 12 बजे मंदिर कार्यालय में मंदिर कमेटी अध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणावत व मंदिर पुजारीयों की बीच वर्तमान मंदिर शिखर को ध्वस्त करने के विषय पर वार्तालाप हुई। जिसमें ट्रस्ट कमेटी ने तो वर्तमान मंदिर शिखर को ध्वस्त कर नया निर्माण देने की बात कहीं। वही मंदिर पुजारी परिवारों ने वर्तमान मंदिर शिखर को यथा स्थिति में ही रखकर मंदिर शिखर का प्राचीन स्वरूप के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य किया जाए तथा पुराने शिखर को ध्वस्त करने से इनकार किया। जिसको लेकर मंदिर कमेटी व पुजारी के बीच चर्चा का विषय बना। हम आपको बता दे कि आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर जीर्णोदार को लेकर शुक्रवार 7 नवंबर को धनोप माता मंदिर पर प्रन्यास मंडल कमेटी व पुजारी परिवार ने मंदिर कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन रखा गया। मीटिंग के दौरान प्रन्यास मंडल धनोप माताजी एवं समस्त पुजारीगण की सहमति से मंदिर जीर्णोद्धार का मुहूर्त जयकारे के साथ किया गया। मंदिर जीर्णोद्वार मुहूर्त से पहले समस्त मंदिर पुजारीयों ने निर्णय लिया कि मंदिर के गर्भ ग्रह से बिना छेड़छाड़ किए मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाए। बुधवार 3 दिसंबर 2025 को आर्किटेक्ट ने निज मंदिर छतरी का निरीक्षण किया तथा समस्त पुजारीयों की सहमति के बाद मंदिर में तोड़फोड़ करना शुरू किया गया। आर्किटेक्ट के आने के बाद सभी की सहमति से मंदिर निर्माण कार्य को गति दी। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत, ट्रस्टीयों व पुजारियों के सामजस्य से निर्णय लिया गया कि पुराने मंदिर के स्वरूप में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। मंदिर जीर्णोदार निर्माण के दौरान मंदिर का सौंदर्याकरण करते हुए मंदिर का विकास किया जाएगा। मंदिर के प्राचीन स्वरूप बेकरार रखते हुए विकास किया जाएगा तथा पुरातत्व विभाग की अनुमति के अनुसार मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News