धनोप माताजी रोड पर अनावश्यक ब्रेकर से दुपहिया वाहन चालक घायल

Update: 2025-12-04 06:05 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा।सांगरिया रोड़ बालाजी मंदिर के पास धनोप माताजी रोड़ पर दो-तीन दिन पहले बिना हवाला, बिना जानकारी ठेकेदार अपनी मनमर्जी से डामरीकरण से रोड पर ब्रेकर बना दिया गया। ब्रेकर इतना ऊंचाई पर है कि रोड पर निकलने वाले दो पहिया वाहन व चौपाइयां वाहन अनियंत्रत व दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। दोपहिया वाहन तो उस बने ब्रेकर से जोरदार चोटिल हो रहे हैं। चोटिल हुए कहीं घायलों को सांगरिया अस्पताल पहुंचाया गया व घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। रोड पर बने ब्रेकर का न तो ग्राम पंचायत सांगरिया को मालूम है और न हीं पीडब्ल्यूडी विभाग को इसकी जानकारी है। पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। सांगरिया ग्राम विकास अधिकारी कल्याण जाट ने बताया कि पंचायत के बिना सूचना, बिना जानकारी, बिना स्वीकृति के ठेकेदार मिट्ठू लाल ने मुख्य सड़क मार्ग पर ब्रेकर बनाकर छोड़ दिया। सड़क मार्ग पर निकलने वाले आमजन इन बने अनावश्यक ब्रेकरों से परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों व राहगिरों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो दूरगामी चालको व साधनों को मुख्य रोड से गुजरते समय बड़ी दुर्घटना युक्त हादसा का शिकार होना पड़ सकता है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी।

Similar News