शुक्रवार रात्रि में धनोप माता धर्मशाला में भजन संध्या का हुआ आयोजन

Update: 2026-01-09 17:05 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। एक शाम धनोप माता के नाम भजन संध्या शुक्रवार 09 जनवरी शाम 7:51 बजे से धनोप माता मंदिर प्रांगण में भजनों का आयोजन हुआ। आयोजन के तहत विजयनगर से आए गायक कलाकार दो सगे भाई लव कुश बंधु द्वारा भक्तिमय रस से भरे संगीत युक्त भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। सभी श्रोता भक्तिमय संगीत से लोटपोट हो गए। संगीत की प्रस्तुतियां आधी रात तक चली। आयोजक पारसमल, नितेश कुमार, हितेश कुमार एवं समस्त लोढ़ा परिवार धनोप वालों ने बाहर से आए सभी कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोढ़ा परिवार ने बीच-बीच में कलाकारों व श्रोताओं पर फूल बरसा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजन से पहले पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं गायक कलाकारों द्वारा गुरु व गणेश वंदना के साथ भेरुनाथ, नाकोड़ा जी, धनोप माताजी के भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान पुरुष व महिलाऐं उपस्थित रही। सर्दी का मौसम होते हुए भी पांडाल में श्रोताओं का जमावड़ा रहा। लव कुश बंधु का अगला कार्यक्रम मकर संक्रांति के उपलक्ष 13 जनवरी को श्री बालाजी व नाकोड़ा जी मित्र मंडल के सहयोग से होगा।

Similar News