खेत पर सिंचाई के दौरान करंट लगने से युवक की मौत

Update: 2026-01-07 06:27 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा।। खेत पर सिंचाई करते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा फूलियाकलां थाना क्षेत्र के सणगारी गांव में हुआ, जिससे गांव में शोक की लहर फैल गई।

जानकारी के अनुसार सणगारी निवासी प्रेमराज जाट पुत्र रामचंद्र जाट उम्र 28 वर्ष खेत पर सिंचाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक विद्युत करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही फूलियाकलां थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में खेत पर सिंचाई के दौरान करंट लगने से युवक की मौत होना सामने आया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Similar News