फूलियाकलां राजेश शर्मा।
प्राज्ञ जैन युवा मंडल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल कुमार पालडे़चा परिवार के साथ यात्रा कर धनोप लौटने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान सबसे पहले अयोध्या में श्री राम के दर्शन किऐ। जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ समेद शिखरजी, हनुमान गढ़ी, राव का दर्शन, वाराणसी, राजगिर, काशी आदि धार्मिक तीर्थ स्थानों के दर्शन कर बिहार में स्थित जैन समाज के समेद शिखरजी के 28 किलोमीटर सीढ़ियां चढ़ी और 28 किलोमीटर सीढ़ियां वापस नीचे उतरी इस प्रकार यात्रा में 13 दिन का समय लगा। जैन तीर्थ थंकर में सबसे बड़ी यात्रा मानी जाती है। यात्रा कर लौटने पर ग्रामीणों व समाज जनों ने साफा, सोल व माला पहनाकर स्वागत किया। जूलुस में सैकड़ो की तादाद में महिलाओं व पुरुषों भारी भीड़ रही।