माता को छप्पन भोग चढ़ाया, मंदिर परिसर में सजावट की

Update: 2025-12-25 15:10 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पर गुप्त नवरात्र में गुरुवार पंचमी को भीलवाड़ा निवासी प्रहलाद हिंगड़, मुकेश हिंगड़, मनीष हिंगड़ परिवार की तरफ से मंदिर परिसर में सजावट की, माता रानी के छप्पन भोग धराया व चुनरी ओढ़ाई। पुजारी महावीर पंडा, विशाल पंडा, अनिल पंडा ने छप्पन भोग प्रसाद का माता रानी के भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया। धनोप माता मंदिर पर गुप्त नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं का पूरे दिन आवागमन रहा। वही मंदिर जीर्णोदार निर्माण कार्य प्रगति पर है।

Similar News