ग्रामीण सेवा फॉलोअप शिविर धनोप पंचायत में आयोजित

Update: 2025-12-18 14:52 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। वर्तमान सरकार के 02 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष पर के जिले में 17 से 24 दिसम्बर तक ग्रामीण सेवा शिविर के फॉलोअप शिविर में फुलियाकलां उपखंड में गुरुवार 18 दिसंबर को धनोप, हुकुमपुरा, सांगरिया ग्राम पंचायतों का ग्रामीण समस्या समाधान शिविर-2025 के अन्तर्गत उपखण्ड फूलियाकलां की ग्राम पंचायत धनोप में बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर ग्राम पंचायत भवन पर सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित हुआ। ग्रामीण सेवा शिविर-फॉलोअप शिविर गुरुवार 18 दिसंबर 2025 को भू.अ.नि. वृत्त मुख्यालय धनोप में शिविर प्रभारी रामदेव धाकड तहसीलदार फूलियाकलां की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमें आम जन द्वारा काफी उत्साह से भाग लिया। तहसीलदार फूलियाकलां के दिशा-निर्देशन में 13 विभागों ने आम जन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुंचाई। इस शिविर में राजस्व विभाग ने 40 नामान्तकरणों, 25 राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, 02 बंटवारे एवं 12 फार्मा रजिस्ट्री का कार्य किया। इसी प्रकार 10 जाति प्रमाण पत्र, 31 मूल निवास प्रमाण पत्र, 03 जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये। कृषि विभाग द्वारा 90 किसानों को किसान गिरदावरी एप्प डाउनलोड करवाया गया एवं 278 कृषकों को मिनिकिट से लाभान्वित किया गया। उर्जा विभाग द्वारा 08 खराब मीटरों को बदला गया एवं पीएम सूर्यघर योजना के 04 आवेदन प्राप्त किये गये। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की 02 स्वीकृतियां हेतु आवेदन तैयार किये गये एवं 5 जोब कॉर्ड जारी किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा 328 मरीजों की जांच परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 13 पशुपालकों को लाभान्वित किया एवं 2 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी वितरित की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 4 आमजनों का पालनहार नवीनीकरण किया गया साथ ही 40 आमजनों का पेंशन सत्यापन किया गया एवं 02 ट्राईसाईकिलों का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 272 ग्रामजन को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। राशन में 40 आवेदकों की केवाईसी का कार्य किया गया। इस प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

*सफलता की कहानी-1* *आपसी सहमति से हुआ खाता विभाजन।*

शिविर के दौरान ग्राम उमा का खेडा तहसील फूलियाकलां निवासी प्रार्थीगण रामस्वरूप पुत्र गोकुलदास एवं बजरंगदास पुत्र गोकुलदास जाति बैरागी ने ग्राम उमा का खेडा स्थित अपनी सह खातेदारी भूमि खसरा सं0 151, 169, 386, 388, 391/691, 403, 404 की आपसी सहमति से खाता विभाजन करवाने के लिए शिविर में तहसीलदार फूलियाकलां रामदेव धाकड़ के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर तहसीलदार फूलियाकलां के निर्देशानुसार राजस्व टीम द्वारा तत्परता से प्रार्थीयों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए आपसी समझाइश एवं सहमति से विभाजन प्रस्ताव मौके पर ही बनाकर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया। तहसीलदार ने विभाजन प्रस्ताव पर सहमति विभाजन के आदेश जारी कर प्रार्थीयों को राहत प्रदान की और वर्षों पुरानी समस्या का मौके पर ही समाधान किया। सहमति से खाता विभाजन हो जाने से प्रार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

*सफलता की कहानी-2* *ट्राईसाईकिलों का किया गया वितरण।*

शिविर के दौरान ग्राम हुकुमपुरा निवासी प्रार्थीगण डालचन्द पुत्र जीवण जाति नायक एवं कैलाश पुत्र सोनाथ जाति भील उपस्थित हुए जो कि शारीरिक रूप से विकलांग थे। जिनकों शिविर में ही आवेदन प्राप्त करने के उपरान्त शिविर के दौरान हीं रजनीश बैरवा छात्रावास अधीक्षक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा ट्राईसाईकिले वितरित की जाकर प्रार्थीयों को राहत प्रदान की और प्रार्थियों की चलने-फिरने में आ रही समस्या का मौके पर ही समाधान किया। इस प्रकार ट्राईसाईकिले मिलने से प्रार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 2025 में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और राज्य सरकार, कैम्प प्रभारी, तथा पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। वही एक दिन पूर्व बुधवार 17 दिसंबर को कोठियां, ईटडिया, देवरिया, अरवड, नई राज्यास ग्राम पंचायतों का शिविर अरवड़ ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ। वहीं आज शुक्रवार 19 दिसंबर को कनेछनकलां, कनेछनखुर्द व डो़हरिया ग्राम पंचायत का शिविर कनेछनकलां ग्राम पंचायत पर आयोजित होगा। इस दौरान कैंप प्रभारी फूलियाकलां तहसीलदार रामदेव धाकड़, धनोप ग्राम पंचायत प्रशासक रिंकू देवी वैष्णव, धनोप ग्राम विकास अधिकारी दीपक मीणा, सहायक सचिव किशन कीर सहित शिविर में सभी विभागों की अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News