श्री यादे जयंती पर होगा छात्र/छात्रा सम्मान स‌मारोह धानेश्वर में

Update: 2025-12-23 16:10 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। दक्ष प्रजापति समाज विकास समिति धानेश्वर फूलियाकलां के तत्वाधान में प्रजापति समाज की जनरल मिटिंग का आयोजन धानेश्वर में किया गया। जिसमें आगामी 20 जनवरी 2026 को यादे जयन्ति धूमधाम से मनाने व सम्मान समारोह के लिए प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 85% अंको से उत्तीर्ण की हो उनका सम्मान समारोह रखा गया है तथा राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में पुरस्कार प्राप्त किये छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जायगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी समाज बन्धुओं का अध्यक्ष घीसा लाल कुम्हार ने आभार व्यक्त किया एवं सम्मानित सूची हेतु 10 जनवरी तक सभी छात्र/छात्राओं से उनकी अंकतालिका व आधार कार्ड धानेश्वर कार्यकारिणी सदस्यों के पास पंजीयन करा लेवें।

Similar News