शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर जीर्णोद्वार का शिलान्यास मुहूर्त हुआ

Update: 2026-01-05 17:07 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। जन-जन की आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप मंदिर का विगत दिनों से जिर्णोद्वार कार्य किया जा रहा था जिसका दोज तिथि सोमवार 5 जनवरी को शुभ मुहूर्त में 3:15 बजे मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत व पुजारी कैलाश चंद्र पंडा के सानिध्य में पंडित धर्मनारायण शर्मा सांपला, पंडित अरविंद शर्मा, पंडित अंकित शर्मा आमली बंगला व पंडित सत्यनारायण शर्मा भीलवाड़ा के मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से ठेकेदार राजाराम पिंडवाड़ा सिरोही व धन्नालाल माली भीलवाड़ा के द्वारा भूमि शीलान्यास किया गया। ठेकेदार राजाराम पिंडवाड़ा सिरोही द्वारा चारों दिशाओं में 9 जगहों पर अलग-अलग प्रकार के पत्थरों से वास्तु दोष को देखते हुए मुख्य प्रथम शीलान्यास त्रिशूल नुमा पत्थर नॉर्थ दिशा में सुपर व्हाइट वस्त्र से पीली मिट्टी से स्थापित किया गया। दूसरा सौभागिनी पीले वस्त्र से, तीसरा नंदा लाल वस्त्र से, चौथा भद्रा काला वस्त्र से, पांचवा तलवार नीला वस्त्र से, छठा अपराजिता हरा वस्त्र से, सातवां रिक्त गुलाबी वस्त्र से, आठवां अजीता सफेद वस्त्र से नोंवा कुरमशिला सुनहरी वस्त्र से पीली मिट्टी के लेप द्वारा भूमि में पत्थर गड़ी का मुहूर्त किया गया। पत्थर शिलान्यास मुहूर्त कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ जो ढाई घंटे तक चला। जहां से पत्थर भूमि पूजन किया गया वहां से मंदिर का शिखर 52 फीट ऊंचाई तक जाएगा जो मंदिर का संपूर्ण शिखर सफेद संगमरमर पत्थर से निर्माणधीन होगा जिसका कार्य आने वाले चैतई नवरात्रा 19 मार्च तक पूरा हो सकता है। इससे पहले मंदिर जिर्णोद्धार को लेकर 7 नवंबर 2025 शुक्रवार को 11 बजे मीटिंग का आयोजन कर मंदिर कमेटी व मंदिर पुजारीयों की सहमति से मंदिर जीर्णोदार का मुहूर्त दोपहर 12:35 पर जयकारें के साथ किया गया था। उसके बाद 3 दिसंबर 2025 बुधवार को आर्किटेक्ट द्वारा छतरी का निरीक्षण किया गया तथा

7 दिसंबर से मंदिर जीर्णोद्वार का कार्य शुरू किया गया था। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत, मंदिर पुजारी कैलाश चंद्र पंडा, महावीर पंडा, विशाल पंडा, अनिल पंडा, ट्रस्ट सचिव रमेश चंद्र पंडा, व्यवस्थापक हेमेंद्र सिंह राणावत, कैशियर चंद्र जोशी, पुजारी गण नवल पंडा, कालु पंडा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Similar News