फूलियाकलां राजेश शर्मा। शक्तिपीठ धनोप माता का श्रृंगारित अंग्रेजी नववर्ष 2026 की झांकी के साथ मंदिर प्रधान पुजारी कैलाश चंद्र पंडा द्वारा फूलों से सुशोभित 2026 का प्रतिमा पर श्रृंगार कर महाआरती की। पुजारी महावीर पंडा, विशाल पंडा व अनिल पंडा ने वर्ष 2026 में क्षेत्र में सुख शांति की मातारानी से मनोकामना की। धनोप माता मंदिर का जीर्णोदार कार्य तीव्र गति से चल रहा है। बीति रात्रि से ही मौसम विभाग के चेतावनी के अनुसार क्षेत्र में बारिश की बूंदाबांदी चली जिससे मंदिर ट्रस्ट कमेटी व पुजारी परिवार ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को टेंट लगाकर सुरक्षित रखा गया। सूत्रों के अनुसार धनोप माता मंदिर पर अति शीघ्र पुन: र्निर्माण कार्य होने जाने वाला है।