फूलियाकलां में विराट हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन, धर्म सभा में संतो के मार्गदर्शन पर जयकारों से गूंज उठा पांडाल
फूलियाकलां राजेश शर्मा। फूलियाकलां मंडल में रविवार को सनातन संस्कृति और सामाजिक एकता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। यश जैन विद्यालय मैदान फूलियाकलां में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल रहा और हिंदू जागरण की चेतना को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से विराट सम्मेलन में एक दर्जन गांवों से फूलियाकलां, हुकुमपुरा, राजपुरा, संतोषपुरा, रलायता, हंसपुरा, सण्गारी, खेड़ा हेतम, गणपतिया खेड़ा, रामपुरा, चांदमा और शिवपुरा सहित पूरे फूलिया मंडल का सर्व हिंदू समाज द्वारा कस्बे में भव्य सोभा यात्रा निकाली। यश जैन विद्यालय के प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन हुआ। धर्म सभा में द्वीप प्रज्जवलन कर भारत माता के जयकारों के साथ मंचासीन अतिथियों संत 1008 महंत शंकर दास महाराज नारायण धाम आश्रम धानेश्वर फूलियाकलां, संत 1008 हरिदास महाराज मेंहरू कला केकड़ी, यशपालानंद महाराज, डॉ. शंकरलाल माली, हिंदू सम्मेलन समिति अध्यक्ष छोटूलाल माली, गायत्री देवी नौलखा आदि के द्वारा द्वीप मंत्रोच्चारण के साथ
एकात्मता स्त्रोत से विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। विराट हिन्दु सम्मेलन धर्म सभा में जितेन्द्र व्यास द्वारा अतिथियों का परिचय दिया गया। मंचाधीन सभी वक्ताओं ने धर्म सभा में प्रवचन दिए और आयोजन को सनातन संस्कृति, सनातन धर्म और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया।कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई जो कलश यात्रा के माध्यम से पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना और सनातन एकता का संदेश दिया गया। संतों के मार्गदर्शन में धर्म, संस्कृति और समाज से जुड़े विषयों पर विचार रखे जाएंगे।विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया।