राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

By :  vijay
Update: 2025-01-24 14:10 GMT

भगवानपुरा   ( कैलाश शर्मा ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालय में मनाए जाने वाले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सीड़ीयास ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेशपुरा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजकुमार टुकलिया ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को निखारने का एक माध्यम है इसके माध्यम से बालक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करता है । समारोह के मुख्य अतिथि भेरूलाल शर्मा ने कहा कि बालक - बालिकाओ के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष के अंत में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया जाना बालक के विकास के लिए लाभप्रद होता है , इसलिए सभी बालक बालिकाओं को इसमें अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को प्रदर्शित करना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी समय-समय पर आयोजित होना चाहिए । ताकि बालक शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यो में भी रुचि ले सके । वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या अन्विता ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक उदय शंकर सोनी ने शिक्षण वर्ष मे हुए समस्त कार्यो एवं गतिविधियो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष देवकरण जाट ,सुरेश चंद्र बलाई विद्यालय परिवार के , अन्नु स्वर्णकार , मीना बिड़ला , निरुपमा विश्नोई ,मुन्नी देवी शर्मा, गोपाल लाल जाट , हरकेश कुमार मीणा, अनीता कोली , मंजू मीणा ,डिंपल शर्मा एवं सोनिया बलाई विद्यालय के कार्यालय सहायक व बीएलओ सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित कक्षा 1 से 12 के सभी बालक बालिकाऐ उपस्थित थे।

Similar News