कादेड़ा में 21, कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ सोमवार से

राजेश शर्मा धनोप। कादेड़ा में सोमवार से अखिल भारतीय गुर्जर समाज एव राष्ट्रीय लावणा गुर्जर गोत्र समाज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सोमवार को कलश यात्रा के साथ मांगलिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा। समिति सदस्य आशाराम काबर व हीरालाल बावला ने बताया कि बारह देव दरबार भगवान के नवीन मंदिर शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापना महोत्सव के तहत 21 कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ होगा।
यज्ञ संयोजक गोपाल बाड़ी आश्रम महंत गंगा दास महाराज एवं संरक्षक शिव बेरी आश्रम महंत महामंडलेश्वर राममिलन दास महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले यज्ञ के तहत सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा। जिसमें सांपला के युवा संत अवधेश महाराज कथा वाचन करेंगे। वहीं प्रतिदिन रात्रि में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। यज्ञ समिति द्वारा समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की। रविवार को यज्ञ समिति सदस्य ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप गुर्जर, सुखलाल गुर्जर, दयाराम फागण, छोटू लाल गुर्जर, रामराज गुर्जर, टीकम गुर्जर, प्रधान धाबाई, मनराज गुर्जर, जयराज चौहान सहित कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुरक्षा सहित कई विषयों को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित हुई। साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई।