नवमी शुक्रवार को 9 दिवसीय गुप्त नवरात्रा का हुआ समापन
By : vijay
Update: 2025-07-04 09:16 GMT

राजेश शर्मा धनोप। फुलियां कलां उपखंड क्षेत्र के शक्तिपीठ आस्था का केंद्र धनोप माता मंदिर पर आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रा का शुभारंभ एकम गुरुवार 26 जून से शुरू हुए जो नवमीं शुक्रवार 4 जुलाई को समापन हुए। शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पर पंडितों द्वारा 9 दिनों तक तोषनीवाल धर्मशाला में व तोदी धर्मशाला में अनुष्ठान चले। पंडितों का मत है कि गुप्त नवरात्र में 9 ही दिन देवी उपासना के लिए शुभ व लाभदायी दिन रहें। पंडितों के अनुसार गुप्त नवरात्रा का भड़ली नवमीं पर अबूझ मुहूर्त माना है। गुप्त नवरात्रि पर सभी शक्तिपीठों पर देवी मां की आराधना व उपासनाओ के साथ पंडितो ने अनुष्ठान किए जिनका नवमीं पर मंत्रोच्चारण के साथ गुप्त नवरात्र का समापन किया गया।