धनोप में गुरुवार को बंद रहेगी बिजली

Update: 2025-08-20 10:35 GMT

धनोप राजेश शर्मा। सहायक अभियंता राजेश कुमार गुर्जर व सहायक अभियंता फुलिया कलां सत्येंद्र सिंह ने जानकारी दी कि 132 केवी सब स्टेशन शाहपुरा में अति आवश्यक रख रखाव होने के कारण 33 केवी कोठियां, पनोतिया लाईन का गुरुवार 21 अगस्त को दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक शटडाउन रहेगा। उक्त लाईन संबधित 33/11 केवी जीएसएस फुलियां कलां, खेडाहेतम, पनोतिया, अरवड़, सांगरिया एवं कोठियां से संबधित समस्त क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

Tags:    

Similar News