फूलियाकलां राजेश शर्मा। फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के किसानों ने नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर क्षेत्र में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी एवं मुआवजे की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम फूलियाकलां एसडीएम ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उपखंड क्षेत्र मे अत्यधिक बारिश से खेतों मे पानी भर जाने से काश्तकारों कि खेत में उगी फसले नष्ट हो गई। इस दौरान फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।