धनेश्वर धाम बालाजी मंदिर पाटोत्सव में वैष्णव अध्यक्ष निर्वाचित

Update: 2026-01-30 14:06 GMT

फूलियाकलां राजेश शर्मा। छोटा पुष्करराज से विख्यात तीर्थराज धानेश्वर धाम में में वैष्णव बैरागी सेवा समिति के तत्वधान में शुक्रवार को पाटोत्सव, सम्मान समारोह एवं विशाल आमसभा सम्पन्न हुई। धानेश्वर वैष्णव बैरागी आमसभा की शुरुआत भगवान हनुमान जी के मंदिर में सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिश्रीदास वैष्णव दौलतपुरा थे।अध्यक्षता आशाराम वैष्णव अध्यक्ष वैष्णव बैरागी सेवा समिति अध्यक्ष धानेश्वर ने की। वहीं अतिथि रघुवीर वैष्णव अध्यक्ष नवयुवक मण्डल, सचिव चेतन प्रकाश वैष्णव, कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी, सरवाड़ बयालीस अध्यक्ष बालमुकुंद वैष्णव, सुरेश वैष्णव सांपला, ओम प्रकाश वैष्णव हुरड़ा, गोपाल दास कादेड़ा, बजरंग दास बोरला, एडवोकेट घनश्याम वैष्णव, लक्ष्मण वैष्णव धनोप, शांतिलाल वैष्णव सलारी रहे। सभा में आम चुनाव किये गये जिसमें गोपाल वैष्णव उम्मेदपुरा को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आशाराम वैष्णव सरपंच कादेड़ा, पत्रकार सुरेश वैष्णव सांपला व बजरंग वैष्णव ने मंच के माध्यम से भव्य आयोजन और कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया।समाजजनों ने कार्यक्रम में समाज हित, उच्च शिक्षा, समाज के उत्थान और समाज को संस्कारवान बनाने को लेकर चर्चा की कि समाज में शिक्षा और संस्कार को महत्वपूर्ण स्थान मिलेगा। वर्तमान समिति कोषाध्यक्ष महेश वैष्णव सणगारी ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। सचिव चेतन प्रकाश वैष्णव ने गत मीटिंग की पुष्टि करवाई तथा धर्मशाला की गतिविधियों के बारे में आमसभा को जानकारी दी। इस दौरान शाहपुरा समिति अध्यक्ष योगेंद्र वैष्णव, रामगोपाल वैष्णव तसवारिया बांसा, पूर्व अध्यक्ष हरिद्वार दास कजोडीया, दामोदर वैष्णव कनेईकला, मिश्रिदास दौलतपुरा, बनवारी वैष्णव कुरथल, धनराज वैष्णव फूलियाकलां, रमेंश वैष्णव श्यामपुरा, जगदीश वैष्णव बासेड़ा, शिवराज वैष्णव धानेश्वर, महावीर वैष्णव, शांतिलाल वैष्णव, रामनारायण वैष्णव सरसड़ी, किशनलाल वैष्णव धनोप सहित भीलवाड़ा, आसींद, केकड़ी, बिजोलिया, शाहपुरा, गुलाबपुरा, बिजयनगर, अज़मेर, किशनगढ़, कोटा, टोंक से समाज के कहीं भामाशाहों व धानेश्वर समस्त चौखला वैष्णव बैरागी समाज के पधाधिकारी, कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद रहे।

Similar News