आईजी ने बनास नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर चिंता जताई

Update: 2025-04-07 17:05 GMT
आईजी ने बनास नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर चिंता जताई
  • whatsapp icon

शाहपुरा   अजमेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश  इ आज शाहपुरा पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने  आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  डीएसपी कार्यालय में आईजी ने वार्षिक निरीक्षण  करते हुए विभिन्न शाखाओं का जायजा    लिया । उन्होंने पुलिस कर्मियों से एससी-एसटी अपराध, महिला अत्याचार और संपत्ति संबंधी अपराधों की जानकारी ली।

आईजी ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से उन्होंने 15,000 लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्हें कई उपयोगी सुझाव मिले। उन्होंने बनास नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर चिंता जताई। साथ ही संपत्ति संबंधी अपराधों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

सर्किल क्षेत्र के पुलिस थानों के अधिकारियों से बैठक में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। दोपहर बाद थाना परिसर में आमजन से संवाद किया। इस मौके पर सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।। उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य और डीएसपी ओम प्रकाश बिश्नोई, थानाधिकारी सुरेश चंद्र मौजूद रहे।

आईजी ने बनास नदी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर चिंता जताई

Similar News