कोटडी में पंचायत पौधशाला स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक कदम नवाचार के तहत उठाकर विकास की नई नींव रखी

By :  prem kumar
Update: 2025-01-09 14:07 GMT

कोटडी  BHNमुख्यमंत्री द्वारा नरेगा अन्य योजना कन्वर्जेंस करके सभी ग्राम पंचायत में नर्सरी विकसित करने की निर्देशों के क्रम में पंचायत समिति कोटडी द्वारा नर्सरी विकास योजना के तहत एक दिन का प्रशिक्षण समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ सहायकों हेतु किया गया है उक्त प्रशिक्षण ग्राम पंचायत नंदराय में किया गया जहां एक सुविकसित नर्सरी विकसित की जा चुकी है

पंचायत समिति कोटडी द्वारा समस्त ग्राम पंचायत पर एक नर्सरी विकसित करने की कार्य योजना तैयार की जा रही हैं इसमें वर्तमान में 5 नर्सरी विकसित की जा चुकी है एक कदम आगे पंचायत समित कोटडी ने ग्राम पंचायतों को सुलभ एवं अच्छे गुणवत्ता के बीज, खाद, औजार उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग की मदद ली ताकि एक उच्च गुणवत्ता के बीज से अच्छे पौधे तैयार किए जा सके

कोटडी विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने बताया कि कोटडी ब्लॉक नवाचार के तहत समस्त 33 ग्राम पंचायतों में नर्सरी विकसित कर एक कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 5000 से 11000 तक का लक्ष्य लिया गया है और 16 ग्राम पंचायत में कार्य शुरू हो चुका हैगत वर्ष भी सरकार के 25000 के टारगेट के विरुद्ध 47000 पौधे लगाकर कीर्तिमान शिक्षा में स्थापित किया है 17 पंचायत में 31 जनवरी 25 तक कार्य शुरू किया जा रहा हे जो की कोटडी में प्रथम नवाचार है समस्त सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक सभी बढ़ चढ़कर इसमें भाग ले रहे है ताकि एक सुनियोजित नर्सरी का विकास कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग किया जा सके

कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा ने बताया कि पंचायत समिति एवं समस्त ग्राम पंचायतें सीमित संसाधनों से एक विकास की नई ऊंचाई छूने हेतु सदैव तत्पर है इस हेतु सभी पैमाने पर ऊर्जा के साथ कार्य किया जा रहा है परम उद्देश्य ये है कि समुचित विकास समन्वित योजनाओं के साथ कर एक विकास की एक नई धारा को दिशा दी जा सके इस हेतु समस्त स्टाफ एवं अधिकारीगण दिन रात मेहनत कर रहे है जो की कबीले तारीफ है वर्तमान में कोटडी ब्लॉक के उन्नयन के लिए एक एक पैमाना, पैरामीटर पर माइक्रो प्लानिंग के साथ योजना को अंतिम रूप देकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने हेतु पंचायत समिति कटिबद्ध है

विकास अधिकारी मीणा ने बताया कि जल्दी ही 01 लाख पौध तैयार कर वर्षा ऋतु से पहले उपलब्ध करने की पंचायत समिति की कार्य योजना को अंतिम रूम दिया जा रहा है प्रत्येक पंचायत में एक पंचायत पौधशाला स्थापित की जाएगी इस हेतु समस्त जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी की रहेगी इस हेतु विकास अधिकारी ने सभी सरपंच एवं ग्राम विक अधिकारियों को बताया कि पंचायत पौधशाला उसी जगह पर रखी जाए जहां न्यूनतम 200 वर्गमीटर जगह की आवश्यकता, ग्राम पंचायत के समीप हो,पर्याप्त पानी की व्यवस्था हो, सुरक्षा हेतु फैंसिंग, सुरक्षा दीवार का प्रावधान आवश्यक है

इस मौके पर नंदराय सरपंच शंकर लाल दहलीवाल ने एक नर्सरी स्थापना पर भोज का भी आयोजन किया एवं खुशी के साथ समस्त सरपंचगण, ग्राम विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति स्टाफ को अपने बीच पाकर खुशी से पहले नहीं समाए, ओर सरकार की समस्त योजनाओं को धरातल पर अवतरित करने की कसम खाई, ताकि नंदराय का विकास हो सके , कोई भी व्यक्ति विकास की धारा से वंचित नहीं रहे इस हेतु विचार विमर्श भी किया गया इस मौके पर सरपंचगण, सचिव, ग्राम विकास अधिकारी , पंचायत समिति स्टाफ एवं ग्रामीण मौजूद रहे, ग्रामीण भी पंचायत समिति को अपने बीच पाकर खुशी से झूम उठे.

Similar News