बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत प्रदर्शनी लगाई
*कोटडी उपखंड मुख्यालय स्थित प्रताप मोहल्ले में नवाचार संस्थान के तत्वाधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही जागृति के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा दमामी ने कहा कि बाल विवाह सामाजिक कुरीति के साथ एक अपराध है जिसे मुक्त करना है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना जीनगर करने कहा कि लड़की 18 वर्ष से कम हो और लड़का 21 वर्ष से कम हो और जिसकी शादी करते हैं तो शादी करवाने वाले को जेल भी हो सकती है। लोगों को जागृत करते हुए कहा कि इसके लिए हमें जागृत रहना होगा। वहीं काजल सोनी ने कहा कि किसी भी नाबालिग की शादी हो रही हो तो आप पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दे सकते हैं। एवं चाइल्ड लाइन को 1098 नंबर पर अपने क्षेत्र के बाल विवाह रोकथाम के लिए उच्च अधिकारी को शिकायत कर बाल विवाह को रोक सकते हैं। अंजलि दमामी ने कहा कि बाल विवाह से समाज को बहुत बड़ा नुकसान होता है शिक्षा की कमी से जनसंख्या वृद्धि एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है। किरण दमामी ने पहला सुख निरोगी काया के बारे में बताया। आयशा मेवाती ने बाल विवाह रोकथाम हेतु नारे लगाए। एवं प्रदर्शनी का वाचन किया। इस अवसर पर अलग-अलग जगह जाकर बाल विवाह रोकथाम के लिए लोगों को जागृत किया। प्रदर्शनी के साथ कैंडल मार्च भी किया।