एक शाम मां खेड़ा बड़ माताजी के नाम भजन संध्या कल सोमवार को 500 साल पुरानी मिट्टी की मूरत की होती पूजा

Update: 2025-04-06 15:19 GMT
एक शाम मां खेड़ा बड़ माताजी के नाम भजन संध्या कल सोमवार को 500 साल पुरानी मिट्टी की मूरत की होती पूजा
  • whatsapp icon

शक्करगढ़

क्षेत्र में नवरात्रि महोत्सव को लेकर विभिन्न आयोजन हो रहे हे इसी के चलते बाकरा में एक शाम खेड़ा बड़ माताजी के नाम भजन संध्या सोमवार 7 अप्रेल को आयोजित होगी पुजारी अनिल सालवी ने बताया की भजन संध्या में गायक कलाकार प्रकाश माली मेहंदवास , डांसर मुस्कान मेवाड़ी ,पिंकी कोटा ,कॉमेडी नेमी चंद छैला करेंगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीना ,प्रधान कौशल किशोर शर्मा होंगे कार्यक्रम बस स्टेंड में आयोजित होगा

500 साल पुरानी मिट्टी की मूरत की होती आ रही पूजा

बुजुर्गो का मानना है की आज से करीबन 500 वर्षो से भी ज्यादा पुरानी मिट्टी की मूरत की पूजा होती आ रही हे आज भी मुरत वेसी ही है

शाम होते ही माताजी के स्थान के गेट बंद हो जाते हे रात में मंदिर के अंदर परिसर में पुजारी भी नही जा सकता ये कई वर्षो से परंपरा चली आ रही हे

सुबह होने पर ही अंदर प्रवेश किया जा सकता हे ।

भजन संध्या सहित अनेक कार्यक्रम बाहर ही कराने होते हे

सिर्फ पाती से हो रहे भक्तो के काम काज

इस मंदिर में सालो से भक्तो को सिर्फ माता की पाती में ही विश्वाश हे यहां किसी गोडले को चौकी नही आती

बूंदी कोटा झालावाड़ भीलवाडा सहित कई क्षेत्रों से भक्त जन माता के स्थान पर अरदास लेके आते है

Similar News