स्वामी विवेकानंद जयंती को "युवा दिवस के रूप में मनाया

By :  vijay
Update: 2025-01-12 15:25 GMT


शाहपुरा–भैरु लाल लक्षकार

श्रीधरणीधर धाकड़ समाज छात्रावास में एडवोकेट कैलाश धाकड़ की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद जयंती को "युवा दिवस के रूप में "धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता परमेश्वर कुमावत ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि युवा वर्ग स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलना सीखे तथा उनके द्वारा कहे गए प्रमुख वाक्य "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक अपना लक्ष्य प्राप्त न हो"को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

एडवोकेट कैलाश धाकड़ ने समृद्ध भारत विकसित भारत और

अखंड भारत के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलकर युवा देश की दिशा और दशा तय कर सकता है।

राजकुमार आचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में श्रीधरणीधर धाकड़ समाज छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित रहेl

Similar News