अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बेल के पैर पर किया धारदार हथियार से हमला.

By :  vijay
Update: 2025-01-11 11:54 GMT
अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बेल के पैर पर किया धारदार हथियार से हमला.
  • whatsapp icon

मोड़ का निम्बाहेड़ा  शनिवार को आसींद थाना क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा करजालिया मार्ग पर अज्ञात लोगों ने निराश्रित बेल के पैर पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. बजरंग गौ रक्षा दल के कुलदीप माली मोड़ का निंबाड़ा ने बताया कि हमें सूचना मिली कि शनिवार दोपहर को एक निराश्रित बेल के पिछले पैर पर किसी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है. जिसके दौरान बेल लहूलूहान होकर सड़क के किनारे पड़ा हुआ था . सूचना मिलने पर बजरंग गो रक्षा टीम के सभी सदस्य मौके पर पहुंचे और बेल का प्राथमिक उपचार करवाया और बैल को टेंपो में लेकर भीलवाड़ा के जिला पशु चिकित्सालय पहुंचाया वहां पर पशु चिकित्सकों ने बेल का उपचार किया, डॉक्टर का कहना है कि किसी ने धारदार हथियार के द्वारा इस पर हमला किया गया, जिसके चलते पूरे पांव में बहुत बड़ा गड्ढा हो गया बहुत खून निकल गया था, बैल पर हमला करने की सूचना मिलते ही कहीं ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मोड़ का निंबाहेड़ा सहित आसपास के सेक्टर में इस प्रकार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पहले भी कई बार घायल अवस्था में निराश्रित गोवंश का इलाज करवाया गया.

Similar News