मकर सक्रांति के उपलक्ष में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित
By : vijay
Update: 2025-01-14 18:09 GMT
शक्करगढ़
मकर सक्रांति के उपलक्ष में ग्राम पंचायत बाकरा में एक दिवसीय पंचायत सतरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि कवि राजकुमार बादल,उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा एवम जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना थे वाइस प्रिसीपल धर्म चंद मीना ,प्रकाश सालवी ,दीपक पाराशर ने बताया कि मकर सक्रांति के उपलक्ष में एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे स्थानीय पंचायत सतर की चार टीमें बनाई गई जिनमे लीग मैच के अलावा क्वाटर फाइनल सेमीफाइनल एवम फाइनल मैच खेले गए फाइनल मैच जीतने वाली टीम को पारितोषिक के साथ सम्मानित किया गया इस दौरान किशन सिंह रावना राजपूत ,शिव प्रजापत ,आशीष राज बादल , शारीरिक शिक्षक शकेंद्र कुमार , राजुलाल कंजर ,सुरेश कुमार मीना , कमल ,प्रकाश तेली ,दुर्गा शंकर सेन , भगवान माली थे