मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना का ब्लॉक स्तरीय समारोह आयोजित

Update: 2026-01-15 07:59 GMT

बनेड़ा (के.के.भंडारी)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत बनेड़ा में ब्लॉक स्तरीय साइकिल वितरण समारोह का आयोजन अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया। समारोह विधायक डॉ. लालाराम बैरवा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान योजना के अंतर्गत पात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया।

विधायक डॉ. बैरवा ने अपने संबोधन में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को आगे बढ़ाना है। उन्होंने अपने विधायक क्षेत्र में अब तक किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए भविष्य में भी निरंतर विकास कार्य कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें निःशुल्क साइकिल वितरण योजना भी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विधायक एवं अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

एसीबीईओ योगेश माहेश्वरी ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बनेड़ा ब्लॉक में कुल 990 साइकिलों का वितरण किया जाएगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या बसंत सामरिया, अविनाश शर्मा एवं स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन दशरथ सिंह कानावत ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं की शैक्षणिक पहुंच को मजबूत करना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना रहा।

Tags:    

Similar News