बनेड़ा (( KK Bhandari ))बनेड़ा में साप्ताहिक सेवा श्रम का 300 वाँ सप्ताह भीलवाड़ा रोड पर स्थित केशव गौशाला में उत्साह के रूप में मनाया गया ।
अपना संस्थान व पर्यावरण संरक्षण का सप्ताहिक सेवा श्रम का कार्य निरंतर किया जा रहा है जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया कि बनेडा भीलवाड़ा रोड पर आई टी आई के पास स्थित केशव गौशाला के बाहर स्थित पो की सफाई का सेवा श्रम 11 जनवरी 2026 रविवार को रखा गया ।
पहले पो को खाली कर कचरा व मलबा को खुरच कर एसिड से साफ़ किया गया फिर धोकर कल्ली की पुताई की गई । संस्थान को यह कार्य करते हुए लगभग 6 वर्ष पूरे हो गए ।
इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्यों ने गौशाला परिसर की सफाई की, पौ की सफाई की गयी, गौ सेवा में गायों को हरा चारा खिला कर 300 वाँ सप्ताह उत्साह के साथ मनाया गया ।इस दौरान 130 सदस्यों की बैठक रखी गयी और 25 सदस्यों को सम्मानित भी किया गया ।
इस कार्यक्रम में अपना संस्थान के प्रांतीय सचिव विनोद मेलाना ने संस्थान की पर्यावरण और सामाजिक सेवा से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया और अपने उद्बोधन में सराहना करते हुए अपना सेवा संस्थान बनेड़ा द्वारा जो पिछले 6 वर्षों से सेवा कार्य किया जा रहा है उसको अनुकरणीय बताया और कहा कि बनेड़ा के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा की एक ऐसी मिसाल पेश की जो अब हर जगह चर्चा का विषय बनती है और लोगों को पर्यावरण और सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित करती है ।
वहीं पर्यावरण प्रेमी संजय जैन ने भी पौधारोपण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब वह 10 लाख पौधारोपण का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं जिसमें सभी से सहयोग और सेवा की अपील की । सम्मान समारोह के बाद स्नेह भोज का आयोजन हुआ ।
सेवा श्रम के इस पुनीत कार्य में विनोद मेलाना, साधना मेलाना, मुरली मनोहर व्यास, नरपत सिंह, संजय जैन, हर्षाना जैन, शान्तिलाल धावा, अमीश कुमार व्यास, मनीष कुमार व्यास, सुभाषचन्द्र पोरवाल, ओम प्रकाश छीपा, नन्द किशोर माली, हीरा लाल गढ़वाल, अनिल मोगरिया, देबी लाल माली, सुभाषचन्द्र नुवाल, लेहरु लाल गाडरी, दिपक, भेरुलाल रेगर, प्रभाकर पाठोदिया, शान्तिलाल लक्ष्कार, बसन्ती लाल सोनी, नीरज जैन, अमर सिंह, सुभाष चन्द्र तम्बोली, सत्यनारायण शर्मा, कन्हैयालाल छिपा, प्रकाशचन्द्र कुमावत, हेमंत सेन, भेरू लाल लक्ष्कार , रमेश चंद्र गुजर, सोहनलाल बैरवा , सागर मल बैरवा, अभयसिंह शेखावत, दिनेश कुमार रेगर , गंगा राम बैरवा, प्रदीप देराश्री, नारायण लाल आचार्य, नरेन्द्र सिह चोपडा, शिवकुमार वैष्णव, परमेश्वर दमामी, हिमान्शु दमामी, भोलुराम शर्मा, देवीलाल धाबाई, राधेश्याम सोनी, गोविन्द खोईवाल, लादू लाल खोईवाल, पवन कुमार पाराशर, भेरुलाल दमामी, द्वारकाप्रसाद तेली, सुभाष कुमार काबरा, श्यामलाल जी सोनी, अनिल कुमार टेलर, सुरेश कुमार माली, यज्ञ नारायण लाड, दीपक माली, कमल सोनी, अशोक टेलर, अनिल टेलर, कालु लाल सरगरा, सत्यनारायण खोईवाल, आशा सरगरा, सूर्य प्रकाश सरगरा, नानू राम तेली, सम्पत माली, उदयलाल तगाया, श्यामलाल सोनी, तेजपाल गगरानी, सुनील कोठारी, तेजु भोई, रामुदेवी भील, लादीदेवी भील, सोनी बाई भील, हीरालाल माली, रमेश चंद्र कोहली, रिकु डागलिया, विकास खोईवाल, जितेन्द्र सिंह, गिरीश पाठोदिया, शंकरलाल भील, भानु प्रताप सिंह, प्यार चंद्र कुमार, महेश चंद्र शर्मा, विनोद धावा, दिनेश डांगी आदि का योगदान रहा ।
