राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में नशा मुक्ति पर विशेष व्याख्यान, युवाओं को संदेश
बनेड़ा (हेमराज तेली) राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में शुक्रवार को नई किरण नशा मुक्ति केंद्र योजना के अंतर्गत जनवरी माह के विशेष व्याख्यान का गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. के.एल. मीणा ने की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता से.मु.मा. राजकीय कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा के प्राचार्य प्रो. डॉ. सावन कुमार जांगिड़ रहें। उन्होंने अपने प्रभावी संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में नशामुक्ति एक महती आवश्यकता है। डॉ. जांगिड़ ने युवा पीढ़ी को रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हुए कहा कि एक नशामुक्त युवा ही सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। सामाजिक जागरूकता के लिए महाविद्यालय तत्पर प्राचार्य प्रो. डॉ. के.एल. मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों का लक्ष्य विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का संचार करना है। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति किट वितरण में मुख्य अतिथि डॉ. सावन जांगिड़ एवं प्राचार्य डॉ. मीणा द्वारा केंद्र के 10 सखा-सखियों को विशेष नशा मुक्ति किट प्रदान किए गए। शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान के अंत में सभी उपस्थित स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ ली तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ से सुबोध शर्मा, ज्योति रिठोदिया, मीनाक्षी शर्मा और शिवराज गोठवाल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।